सनय छत्रपति शासन पार्टी महाराष्ट्र की सभी आगामी चुनाव लड़ेगी।

घोषणा: सनय छत्रपति शासन पार्टी महाराष्ट्र की सभी चुनाव लड़ेगी

राजमाता जिजाऊ और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से गठित तथा भारत निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग में पंजीकृत सनय छत्रपति शासन पार्टी ने महाराष्ट्र की सभी आगामी चुनावों में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है।

पार्टी की प्रतिबद्धता — जनकेंद्रित, लोकतांत्रिक और संविधान के अनुरूप राजनीति। हमारा उद्देश्य ईमानदार और शिक्षित उम्मीदवारों को आगे लाकर पारदर्शी व जवाबदेह शासन प्रदान करना है।

महाराष्ट्र के नागरिकों और इच्छुक प्रत्याशियों से इस अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया जाता है

Scroll to Top